Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। महिला की मौत सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नगला दीन का मामला
क्या है पूरा मामला
खबर जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला दीन निवासी अखिलेश कुमार की 35 वर्षीय पत्नी ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और फोरेंसिक टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने दी जानकारी
फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान ज्योति के रूप में हुई है। मृतिका ज्योति का पति अखिलेश कुमार शिक्षक है।मायके पक्ष को सूचना दे दी गई थी।