Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगा आत्महत्या कर दिया। मृतका के परिजनों ने ससुरालयों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर पति व उसेक तीन भाईयों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया लिया है।
हाइलाइट्स-
-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने की आत्महत्या
-परिजनों ने लगाया ससुरालयों पर प्रताड़ित करने आरोप
-नौ माह पहले मृतिका की हुई थी शादी
-मऊ दरवाजा के मोहल्ला गढ़ी जान का मामला
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला गढ़ी जान निवासी हसमुद्दीन की 20 वर्षीय पत्नी मुस्कान ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर को जब हसमुद्दीन खाना खाने के लिए घर पर आया काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर जब अंदर से आवाज नहीं आई। तब उसने खिड़की से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसकी पत्नी मुस्कान का शव फंदे से लटका हुआ था। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय व थाना प्रभारी बलराज भाटी फोर्स के साथ रसफसरमौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जांच पड़ताल की मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने फोटोग्राफी का वीडियोग्राफी कर सर्च एकत्रित किया। इधर तहसील प्रसृशासन की ओर से नायब तहसीलदार सनी कन्नौजिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर पति व उसके तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पिता ने दी जानकारी
मृतिका मुस्कान के पिता नौलक्खा निवासी अलीमुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि कि उसकी पुत्री का विवाह 9 माह पूर्व हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराली दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पुत्री की हत्या की गई है।