Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर मायके पक्ष से पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

हाइलाइट्स–
–संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
–मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
–ससुराल पक्ष ने महिला का किया अंतिम संस्कार
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बाराबीकू का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनता फर्रुखाबाद के कायमगंज में कोतवाली क्षेत्र के गांव बाराबीकू निवासी पंकज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गए। बेटी की मौत की सूचना पर जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान के गांव रफियाबाद निवासी मां के पक्ष के लोग पहुंचे। जहां मृतका के भाई सचिन ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 साल पहले उसने अपनी बहन का विवाह किया था। विवाह में सामर्थ से ज्यादा दान दहेज दिया था। लेकिन विवाह के बाद बहन की ससुराल पक्ष से अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख की मांग की जाने लगी। उसका आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर बहन की हत्या कर दी गई और शव का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस
आपको बता दें कि संदीप परिस्थितियों में महिला की मौत की सूचना पर हलका इंचार्ज मोहित द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने जांच पड़ताल की। मैं के पक्ष की ओर से शव जलने का एक वीडियो दिया गया। वहीं मृतका के भाई ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी।

