Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने भूखंड पर कब्जा कराया था। इसके बाद कब्जेदार ने उक्त भूमि पर निर्माण कराना शुरू किया। ग्रामीणों के विरोध के चलते निर्माण कर नहीं हो पाया। ग्रामीण व महिलाएं सड़कों पर लाठी व डंडा लेकर उतरी।
हाइलाइट्स–
–ग्रामीण के विरोध के कारण नहीं हो सका निर्माण
–कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग में दिलाया था कब्जा
–ग्रामीण व महिलाएं लाठी व डंडा लेकर उतरी सड़कों पर
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सत्तार नगर का मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सत्तार नगर में एक जमीन का विवाद काफी लंबे अरसे से चल रहा था। 4 मार्च को कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग ने उक्त जमीन पर पुलिस की मौजूदगी में संतोष दिवाकर को कब्जा दिलाया था। उक्त जमीन पर जैसे ही निर्माण का शुरू हुआ। तभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे। प्रशासन की सूझबूझ के साथ मामला शांत कराया गया था।
लाठी डंडे लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं
जमीन के मालिक संतोष दिवाकर की ओर से शुक्रवार को उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी देखते ही देखते ग्रामीण व महिलाएं हाथों में लाठी व डंडे लेकर मौके पर पहुंची और विरोध करने लगे। महिलाओं ने नींव में ईंटे भरकर उसे मिट्टी से पाट दिया।
प्रशासन के फूले हाथ पांव
ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के चलते मौके पर क्षेत्र अधिकारी संजय वर्मा, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्र, मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार व एसआई सुधा पाल व कंपिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों के विरोध के चलते प्रशासन के हाथ व पांव फूल गए और प्रशासन दबे पांव मौके से खिसक गया।
ग्रामीण ने दी जानकारी
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन ने जिस जमीन पर कब्जा कराया है। वह शमशान की जमीन है। यहां पिछले कई वर्षों से मुर्दों को जलाया व दफनाया जाता है। प्रशासन को जिस जमीन पर कब्जा करना था वह शमशान घाट के पीछे है लेकिन जमीन रोड के किनारे होने के कारण प्रशासन ने शमशान घाट पर कब्जा कर दिया है।