Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां विद्युत उपकेंद्र पर घुसकर महिलाओं ने जेई व एसएसओ को लात-घूसो से जमकर पीटा। जेई व एसएसओ की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही आपको बता दे कि महिलाओं ने जेई व एसएसओ पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
हाइलाइट्स–
–जेई व एसएसओ को महिलाओं ने विद्युत उपकेंद्र में घुसकर पीटा
–जेई व एसएसओ की पिटाई का वीडियो हुआ जमकर वायरल
–महिलाओं ने लगाया जेई व एसएसओ पर रिश्वत लेने का आरोप
–मोहम्मदाबाद के गैसिंगपुर विद्युत उपकेंद्र का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद के गैसिंगपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई विनोद कुमार का महिलाओं से पिटते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कब का है और कहां का है यह जांच का विषय है समाचार टाउन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो नगर वीडियो में चर्चा का विषय बना हुआ है वही वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं अवर अभियंता विनोद कुमार को लात घूसों से पीट रही है। वही अवर अभियंता के हाथ में पैसे भी दिखाई दे रहे हैं।
जेई ने की पुलिस से शिकायत
आपको बता दे कि जेई विनोद कुमार ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कहा कि शनिवार की दोपहर वह विद्युत उपेंद्र पर थे तभी निसाई गांव के प्रधान 25-30 लड़कियों व महिलाएं लेकर आए और मेरे व एसएससो के साथ मारपीट करने लगे और कंट्रोल रूम में रखें अभिलेख फाड़ दिए।

