Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दे कि युवक के अपने जीजा व अन्य साथियों के साथ बाढ़ के पानी में नहाने के लिए गया हुआ था। वहीं मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स–
–बाढ़ के पानी में डूबकर युवक की दर्दनाक मौत
–जीजा के साथ बाढ़ के पानी में नहाने गया था युवक
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–अमृतपुर क्षेत्र के गांव अमैयापुर का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद में बाढ़ के पानी में डूबकर आए दिन कोई ना कोई अपनी गवां देता है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव अमैयापुर में देखने को मिला। आपको बता दे कि गांव अमैयापुर निवासी विजेंद्र का 22 वर्षीय पुत्र अजय रक्षाबंधन पर शाहजहांपुर से बहन के साथ आए जीजा राहुल व अन्य दो साथियों के साथ गांव में रामगंगा की बाढ़ के पानी में नहाने गया था। साथियों के साथ नहाते समय अचानक उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते अजय आंखों से ओझल हो गया। वहां मौजूद जीजा व उसके साथियों के साथ ग्रामीणों ने भी उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन सारी कोशिशे नाकाम रही। परिजनों के द्वारा युवक के डूबने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाढ़ के पानी में जाल फिकवाया काफी देर बाद कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अजय को पानी से बाहर निकाल और आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना पर मचा कोहराम
आपको बता दे कि युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वही परिजनों में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर का था। वहीं थाना अध्यक्ष अमृतपुर मोनू शाक्य ने बताया कि डूबने की सूचना पर तत्काल पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। युवक को पानी से निकलकर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

