Farrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां युवक ने पत्नी से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

हाइलाइट्स-
–पत्नी से विवाद के युवक ने पीया कीटनाशक
-युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
-मौत की सूचना पर परिजनों में मच कोहराम
–कायमगंज क्षेत्र के गांव घसिया चिलौली का था मृतक
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव घटिया चिलौली निवासी अमन सैनी ने बुधवार की रात पत्नी से विवाद के बाद कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। उल्टियां होने व मूंह से बदबू आने पर परिजनों को जानकारी हुई। परिजन घबरा गए और उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर चले आए। गुरुवार को परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।

