Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क ):
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक युवक ने खुद गले में ब्लेड़ मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन उसे आनन फानन में लोहिया अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे उच्च चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर दिया गया।
हाइलाइट्स-
-युवक ने गला रेत किया आत्महत्या का प्रयास
-प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर
-घर में विवाद के मारा गर्दन में ब्लेड़
-मोहल्ला पुरानी घटिया का है मामला
घर में विवाद के बाद मारा ब्लेड़
जनपद फर्रुखाबाद क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी घटिया निवासी ब्रह्मा देर शाम को गंगा घाट पर साफ सफाई करके घर आया था। घर में उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर युवक ने ब्लेड से गर्दन रेत ली। जिससे वह लहूलुहान हो गया।आनन फानन में परिजन निजी वाहन से घायल को लेकर जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे। EMO ड्यूटी पर तैनात डॉ अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया है।घायल की गंभीर हालात को देखते हुए हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गई है।वही परिजन घायल को शहर के ही एक निजी अस्पताल लेकर चले गए। बताया गया घर में हुई किसी बात से क्षुब्द होकर युवक ने ब्लेड से गर्दन काट कर जाने देने का प्रयास किया था।