Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की जलकर मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
हाइलाइट्स-
-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की जलकर मौत
-सड़क किनारे जूते व चप्पल बेचता था मृतक
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-कायमगंज क्षेत्र के कैसर का अड्डे का मामला
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की जलकर मौत
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज मार्ग स्थित कैसर खां अड्डे के पास बुधवार की देर रात तखत पर बैठे एक युवक को जलता देख आसपास लोगों का ग्रामीणों की भी एकत्रित हो गई। वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। युवक के जलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को कायमगंज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों मे कोहराम मच गया।
मृतक की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतक की पहचान कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव श्याम नगर निवासी राजन उर्फ़ लल्ला के रूप में हुई। लोगों का कहना है कि वह कैसर खां अड्डे के पास सड़क किनारे जूते व चप्पल बेचने का कार्य करता था।