Farrukhbad, Kaimganj:
सदस्यों को उपजिलाधिकारी ने वितरित किए प्रमाण पत्र, सदस्य चुनेंगे सभापित, उपसभापति
संचालन समिति के निर्विरोध 11 सदस्य चुने गए। सभी सदस्यों को उपजिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र वितरित किए। निर्विरोध चुने गए सदस्य चुनेंगे सभापित, उपसभापति।
गुरुवार को दि किसान सहकारी चीनी मिल के निर्विरोध चुने गए 11 संचालन समित के सदस्यों को उपजिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी निर्वाचित प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया गया है कि दिनांक 18 अक्टूबर को सभापित, उपसभापति व अन्य समिति के प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया जाएगा। 18 अक्टूबर को ही 11 से 12 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 12 से 12:30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों का परिनिरीक्षण किया जाएगा। 12:30 से 1:30 बजे वैध नामों का निर्देशन किया जाएगा। यदि आवश्यकता पड़ी तो 3 से 4 बजे तक मतदान किया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी।