Farrukhbad, Kaimganj:
खबर फर्रुखाबाद से है जहां दिपावली की रात एक सर्राफा दुकान की दूसरी मंजिल में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच। लोगों ने आनन फानन में पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया।
हाइलाइट्स
-दीवाली के दीपक से लगी आग
-दुकान के ऊपर रहता है परिवार
-दूसरी मंजिल पर लगी आग
-आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान
– पड़ोसियों की मदद से पाया आग पर काबू
क्या है पूरा मामला
गुरुवार की रात जनपद फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के मोहल्ला बजरिया ठाकुर दास स्थित मोती लाल दिवारी लाल सर्राफा की दुकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। आग की लपटों को देख आसपास मौजूद लोगों के हाथ पांव फूल गए। लोगों ने आनन फानन में कोतवाली पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। लोगों ने विघुत विभाग के लाइन मैन पप्पू को बुलाया। लाइन मैन चन्द ही मिनटों में मौके पर पहुंचा। लाइन मैन ने सीढ़ी लगाकर दूसरी मंजिला पर चढ़कर शीशा तोड़कर सप्लाई को बंद किया। आनन फानन में घर के अन्दर रखे तीन रसाई गैस सिलेंडरो को बाहर निकाला गया। नहीं तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। कोतवाली प्रभारी राम अवतार व कस्बा चौकी प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
आग पर काबू पाया
सर्राफा दुकान की दूसरी मंजिल में आग लगने से मैन बाजार में हड़कंप मच गया। रोड़ के दोनों तरफ जो जहां था वो वहीं ठहर गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी आने से पहले ही दुकानदार ने पडोसियों की मदद से समरसेबल चलाकर आग पर काबू पाया। फायर बिग्रेड की गाड़ी सूचना के आघा घंटे बाद मौके पर पहुंची।
कैसे लगी आग
सर्राफा दुकानदार अभिषेक वर्मा ने बताया कि कई वर्ष पूर्व मां का देहांत हो चुका है । वह और उसके पिता दोनों साथ में ही दुकान के ऊपर रहते है। दीपावली की पूजा करने के बाद दीपक आदि को जलाया था। हो सकता है कि आग लगने की वजह दीपक हो। आग से गृहस्थी का समाना जलकर राख हो गया है। वहीं सर्राफा दुकानदार ने बताया कि लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।