Farrukhbad:
खबर फर्रुखाबाद से जहां टप्पेबाजों ने बुजुर्ग महिला को बताया कि उसके घर में बुरी आत्माओं का साया है। जिस पर टप्पेबाजो ने महिला के साथ नकदी व जेवरों की ठगी कर ली…..
क्या है मामला
फर्रुखाबाद जनपद की कादरी गेट थाना क आवास विकास कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला टप्पेबाजी का शिकार हो गई। टप्पेबाज ने घर में बुरी आत्मा का प्रवेश होने का झांसा दिया। इस दौरान 170000 रुपए नकद और जेवर मंगा लिए। बाद में यह सब लेकर फरार हो गए। बताया गया करीब 6.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले हैं।
आवास विकास कॉलोनी निवासी फार्मासिस्ट रणवीर गंगवार की बुजुर्ग पत्नी मिथिलेश गंगवार अपने बेटे व बेटी को ट्यूशन शिक्षक के घर छोड़कर लौट रही थी। रास्ते में एक युवक ने रोका और मंदिर का पता पूछा। इसी बीच दूसरा युवक आ गया। उसने पहले वाली युवक के पैर छूकर मिथलेश से कहा यह पहुंचे हुए गुरु हैं। तुम्हारे घर में बुरी आत्मा का प्रवेश है। चाहो तो जेवर नकदी ले आओ। सब ठीक हो जाएगा। इस पर बुजुर्ग महिला ने 170000 रुपए व जेवर ले आई। युवको ने मंत्र फूंकने के बीच महिला को दूसरा झोला पकड़ा दिया और घर जाकर खोलने को कहा। मिथिलेश ने घर जाकर झोला खोला तो उसमें ईंट के टुकड़े रखे थे। जब महिला के पति घर पर पहुंचे तो उसने पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जहां सर्विलास टीम भी जा पहुंची। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की है।