Fatehpur (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फतेहपुर से है जहां दो माल गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में दोनों लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
हाइलाइट्स–
–आपस में टकराई दो माल गाड़ियां
–दोनों लोको पायलट की हालत गंभीर
–मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी
–फतेहपुर के खागा क्षेत्र का मामला
क्या है पूरा मामला
मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के गांव पांभीपुर के पास डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर के पास दो माल गाड़ियां आपस में टकरा गई। आपको बता दे कि एक मालगाड़ी सिग्नल न मिल पाने के कारण आउटर पर खड़ी थी। तभी पीछे से आ रही कोयल लदी मालगाड़ी ने खड़ी मालगाडी में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मालगाड़ी का इंजन खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। हादसे की सूचना पर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर रेलवे प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की। मालगाड़ी टकराने से दोनों लोको पायलट की हालत गंभीर बनी हुई है। रेलवे प्रशासन ने लोको पायलटो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
रेलवे प्रशासन ने की अपील
आपको बता दे की रेलवे प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि अफवाह पर ध्यान ना दें माल गाड़ी टकराने से किसी की जनहानि नहीं हुई है। दोनों लोको पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। जांच की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा है कि अभाव पर ध्यान न देकर रेलवे प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी पर ध्यान दें। वही जल्दी ट्रैक को पूरी तरीके से साफ कर दिया जाएगा और फिर से रेल सेवाएं सामान्य कर दी जाएगी।