Firozabad:
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। फिरोजाबाद के पास बस ड्राइवर को नींद आ गई, जिसके चलते बस रोड़ की साइड़ में खड़े डम्पर से जा टकराई। हादसें पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 17 की हालत गंभीर बनी हुई है।
हाइलाइट्स-
-सड़क हादस में पांच की मौत, 17 घायल
-मुडंन करावा कर वापस लौट रहा था परिवार
-मृतक व घायल सभी लखनऊ के निवासी
-ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
क्या है पूरा मामला
लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ का मुंडन कराने शुक्रवार को मथुरा परिवार व रिश्तेदारों के साथ बस से आए थे। शुक्रवार की देर रात परिवार मुंडन कराकर बस से वापस लखनऊ जा रहा था। तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जनपद फिरोजाबाद की सीमा में नसीरपुर थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 49 पर बस ड्राइवर को अचानक नींद आ गई। बस सड़क किनारे खड़े डम्पर जा टकराई। लोगों की चीखपुकार सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर यूपीड़ा व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस में फसे लोगों को बाहर निकाला। सभी को इलाज के लिए शिकोहाबाद स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने पांच को मृत घोषित कर दिया।
किस किस हुई मौत
भीषण सड़क हादसे में संदीप की पत्नी नीतू, बेटी लबशिका, नैतिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुनीता व अर्जुन की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे में हुए घायल
हादसे में रितिक, कार्तिक, प्रांशु, संजीवन, गीता, सुशील कुमार, शशि देवी, चमचम, सावित्री देवी, आरोही, रिया, पूनम, फूलमती, सारिका व रुबी घायल हो गई। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।