Gazipur (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद गाजीपुर से है जहां युवक ने माता-पिता व बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। आपको बता दें कि पिता ने बहन के नाम जमीन कर दी थी जिसको लेकर युवक नाराज था।
हाइलाइट्स–
–युवक माता-पिता व बहन की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
–पिता ने बहन के नाम कर दी थी जमीन जिससे नाराज़ था युवक
–वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक हुआ मौके से फरार
–जनपद गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव का है मामला

क्या है पूरा मामला
रविवार को जनपद गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव निवासी 70 वर्षीय शिवराम यादव शिवराम की 65 वर्षीय पत्नी जमुना देवी वह 35 वर्षीय पुत्री कुसुम की बेटे अभय यादव ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। आपको बता दे कि पिता शिवराम यादव ने 12 बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री बेटी कुसुम के नाम कर दी थी। जिसको लेकर अभय नाराज था। दोपहर में अभय वह उसके पिता के बीच जमीन को लेकर कहा सुनी हो गई। अभय की मां झोपड़ी में लिपाई कर रही थी। गुस्से में अभय ने कुल्हाड़ी से मां की गर्दन पर बार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता चकरोड की तरफ भागे पीछे से दौड़कर अभय ने पिता पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसकी भी मौके पर मौत हो गई। सामने से स्कूटी से आ रही बहन को देख उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने कुल्हाड़ी से बहन पर भी हमला कर दिया और उसे भी मौत के घाट उतार दिया। तीन लोगों की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। वहीं पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम में लगा दी है।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम में लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि शिवराम यादव ने अपनी पुत्री कुसुम का विवाह 15 साल पहले किया था। विवाह के बाद उसने पति को छोड़ दिया और मायके रहने लगी। पिता नहीं 7 साल पहले उसका दूसरा विवाह कर दिया। लेकिन वह फिर से मायके रहने लगी। कुछ दिन पहले पिता ने बेटी के नाम 12 बिस्वा जमीन कर दी थी। जिसको लेकर अभय नाराज था फिलहाल जांच की जा रही है।

