Gazipur (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद गाजीपुर से है जहां वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दे कि सभी महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे और घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया।
हाइलाइट्स-
-महाकुंभ से लौट रही पिकअप का टूटा डाला
-पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंदा श्रद्धालुओं को
-सड़क हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत
-हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच
-वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन का मामला
क्या है पूरा मामला
खबर जनपद गाजीपुर से है जहां वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आपको बता दे की जनपद गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के 22 श्रद्धालु पिकअप से प्रयागराज महाकुंभ गए थे। सभी महाकुंभ से सन्ना करके वापस गोरखपुर लौट रहे थे तभी अचानक एक्सप्रेस वे पर पिकअप का डाल टूट गया। डाला टूटने की वजह से 18 श्रद्धालु एक्सप्रेस वे पर गिर पड़े तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने सभी को रौंद दिया। हादसे को देख आसपास रह ग्रामीणों व राजगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी को घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने आठ श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया जबकि दस श्रद्धालुओं का अस्पताल में इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
हादसे की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और वही जिला प्रशासन को आदेश दिए हैं कि घायलों को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराया जाए। वहीं मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।