Ghaziabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद गाजियाबाद से है जहां एलपीजी गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते एक-एक करके सिलेंडर फटने लगे। सिलेंडर के फटने से पूरा इलाका दहल गया। कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन व पुलिस ने पाया आग पर काबू।
हाइलाइट्स-
-एलपीजी सिलेंडर से लगे ट्रक में लगी आग
-आग की चपेट में आने से फटे कई सिलेंडर
-कई सौ किलोमीटर तक मिले सिलेंडरो के टुकड़े
-कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
-गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में स्थित भोपुरा के पास दिल्ली मोहन नगर रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़े एलपीजी गैस सिलेंडर में शनिवार की सुबह करीब 4:30 बजे लीकेज की वजह से आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही चालक ट्रक से कूद कर फरार हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और एक-एक करके सिलेंडर फटने लगे सिलेंडरों के फटने की आवाज को कई किलोमीटर दूर तक सुना गया। वहीं आपको बता दे कि सिलेंडरों के टुकड़े कई सौ मीटर की दूरी पर मिले। सिलेंडरों के फटने की सूचना पर इलाके में दहशत फैल गई। आग की वजह से कई घरों में आग लग गई व रोड पर खड़े कई वाहन भीषण आग की चपेट में आ गए। हादसा इतना भयानक था कि लोग अपने-अपने घर छोड़कर कहीं दूर चले गए। वहीं स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सीएफओ ने दी जानकारी
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने जानकारी देते हुए बताया की ट्रक में भारत गैस एजेंसी के सिलेंडर भरे हुए थे। शुरुआती जांच में गैस लीकेज की बात सामने आई है। वहीं ट्रक चालक ट्रक से कूद कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है वहीं हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि गनीमत रही आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची वर्ना किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।