Breaking
17 Jan 2026, Sat

Gonda: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी तेज रफ्तार बोलेरो कार, एक ही परिवार के नौ सदस्यों समेत 11 की हुई मौत

Gonda (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद गोंडा से है जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो कर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। आपको बता दे कि हादसे में एक ही परिवार के नौ सदस्यों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

 हाइलाइट्स
अनियंत्रित होकर नहर में गिरी तेज रफ्तार बोलेरो कार
हादसे में एक ही परिवार के 9 सदस्यों समेत 11 की मौत
डीएम व एसपी ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचे शुरू किया बचाव कार्य
मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे सभी कार सवार
गोंडा के इटियाथोक थाना क्षेत्र के सरयू नहर का है मामला

 क्या है पूरा मामला
रविवार की सुबह लगभग 6:00 बजे जनपद गोंडा के इटियाथोक थाना क्षेत्र स्थित सरयू नहर में एक तेज रफ्तार बोलेरो कर अनियंत्रित होकर जा गिरी। हादसे को देख आसपास रहागीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसे भी हादसे की सूचना मिली वह मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों के द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया और बचाव कार्य जारी कराया। आपको बता दे कि हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त कार में 15 लोग सवार थे। जिनमें से एक की तलाश जारी है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करायाय़। वहीं मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें।

जलाभिषेक करने जा रहे थे कार सवार
आपको बता दे की कार सवार सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में सावन के पावन महीने में भगवान भोले शंकर को जल अभिषेक करने जा रहे थे। सुबह बारिश के चलते सड़के गीली थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो कार फिसल गई और अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। बारिश के कारण सरयू में पानी ज्यादा था।

मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतकों की पहचान सियागांव निवासी प्रहलाद की 44 वर्षीय पत्नी बीना, दो बेटियां 22 वर्षीय काजल, 14 वर्षीय महक उर्फ रिंकी, प्रहलाद के 36 वर्षीय भाई रामकरण व उसकी 34 वर्षीय पत्नी अनसूया, 7 वर्षीय बेटे शुभ, 9 वर्षी बेटी सौम्या व प्रहलाद के सबसे छोटे भाई रामस्वरूप की 35 वर्षीय पत्नी दुर्गेश नंदिनी व उसके 14 वर्षीय पुत्र अमित के रूप में हुई। वहीं इसके अलावा प्रहलाद के पड़ोसी राम ललन वर्मा की 26 वर्षीय पत्नी संजू और 20 वर्षीय बहन गुड़िया उर्फ अंजू की मौत हो गई। हादसे में रामस्वरूप की 10 वर्षीय बेटी रचना लापता है। वही प्रहलाद का बेटा सत्यम, बेटी पिंकी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ड्राइवर सीता रमन भी गंभीर रूप से घायल है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये व घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है वहीं उन्होंने कहा है कि इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव मदद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!