Gorakhpur(समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद गोरखपुर से है जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने अपने दादी बाबा व उनके बड़े भाई की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी। ट्रिपल मर्डर की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-युवक ने की दादी बाबा व उनके भाई की हत्या
-ट्रिपल मर्डर की सूचना पर इलाके में मचा हड़कंप
-मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
-जनपद गोरखपुर के कोईरान टोला का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद गोरखपुर के कोईरान टोला से एक दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है। जहां विजय बहादुर के 22 वर्षीय पुत्र रामदयाल शुक्रवार की सुबह सोकर उठा और फावड़ा से भैंस पर हमला करने लगा। जिसका विरोध उसके बाबा कुबेर ने किया तो रामदयाल ने कुबेर पर भी फावड़े से हमला कर दिया। खेत से आ रहे कुबेर के बड़े भाई 75 वर्षीय साधु मौर्य ने जब इसका विरोध किया। तो वह और उग्र हो गया और उसने बाबा के बड़े भाई पर भी फावड़े से हमला कर दिया। चीछ पुकार की आवाज सुनकर कुबेर की पत्नी यानि रामदयाल की दादी बीच बचाव करने पहुंची। तो रामदयाल ने उन पर भी हमला कर दिया। फावड़े से हमले के कारण तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आरोपी रामदयाल तीनों के शवों को एक साथ इकट्ठा किया और वहीं बैठ रहा। आरोपी की मां कुशमावती यह सब देखकर सहन गई और किसी तरह के से घर में छुपकर अपनी जान बचाई। ट्रिपल मर्डर की सूचना पर इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घटना स्थल से गिरफ्तार किया और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 वर्षीय रामदयाल ने फावड़े से हमला कर अपने दादी बाबा व उनके बड़े भाई की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के पीछे क्या वजह रही यह पता नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार युवक मानसिक रूप से बिछड़ता है। वहीं आरोपी युवक को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी वही तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।