Hamirpur ( समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद हमीरपुर से जहां महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की मिनी टूरिस्ट बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ड्राइवर समेत 11 अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल।
हाइलाइट्स-
-श्रद्धालुओं से भरी मिनी टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई
-हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल
-महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे श्रद्धालु
-हमीरपुर के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का है मामला
मिनी टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई
शनिवार की सुबह लगभग 6:00 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पिलर नंबर 128 के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश कि श्रद्धालुओं से भरी मिनी टूरिस्ट बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर समेत 11 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए राठ सीएचसी में भर्ती कराया। वही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे कि हादसे में 60 वर्षीय निर्मला उर्फ गुड्डी देवी व 55 वर्षीय सुरेंद्र राणा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 62 वर्षीय सुदर्शन, 45 वर्षीय विपुल शर्मा, 50 वर्षीय जीवन देवी, 60 वर्षीय सुदेश कुमारी, 65 वर्षीय सुनील कुमारी, 56 वर्षीय कुसुम लता, 62 वर्षीय चंदी, 50 वर्षीय अंजूवाला, 43 वर्षीय अंजना कुमारी 55, वर्षीय रक्षा देवी, 68 वर्षीय शीला रानी व 65 बर्षीय तंबो देवी घायल हो गई।