Hardoi:
खबर जनपद हरदोई से है। जहां एक ब़डा हादसा हो गया। हादसे में ग्यारह लोगों की मौत हो गई। जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हाइलाइट्स-
– ऑटो को डीसीएम ने रौंदा
– ग्यारह की मौत, चार गंभीर घायल
– कटरा बिल्हौर हाइवे का है मामला
– पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया
क्या है पूरा मामला
बुधवार की दोपहर जनपद हरदोई स्थित कटरा बिल्हौर हाइवे पर गांव रोशनापुर के पास एक बड़ा सडक हादसा हो गया। बिलग्राम के तरफ आ रहा तेज ऱफ्तार ऑटो अचानक बेकाबू होकर पलट गया। तभी सामने आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने ऑटो रौंद दिया। हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। हादसा इतना भयानक था कि हर कोई उस मंजर को देख कर सहम उठा। सड़क पर पड़े घायलों के चीखपुकार व खून से लथपथ शरीर को देखकर हर कोई सहम उठा। आस पास राहगीरों व ग्रामीणो की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सात की मौके पर मौत
जैसे ही ऑटो पलटा सामने रही तेज रफ्तार डीसीएम ऑटो के ऊपर से निकल गई। जिससे सात की मौके पर ही मौत ही गई। जबकि हादसे में घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें से चार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि चार की हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतको में केवल सात की पहचान हुई
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्यारह मृतको में से केवल सात की शिनाख्त हो पाई है। मृतकों में मां बेटी भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि मांझ गांव निवासी माधुरी देवी, इटौली बिलग्राम निवासी नीलम, पटियन पुरवा निवासी सुनीता व उसकी पुत्री 8 वर्षीय पुत्री आशी, राधा, सत्यम कुशवाह की पहचान हो पाई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्ट कराया।