Hathras (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद हाथरस से है जहां जुलाई 2024 को सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी। भगदड़ जांच मामले की रिपोर्ट न्यायिक आयोग ने राज्य सरकार को सौंप दी है। वहीं सूत्रों की माने तो भोले बाबा को क्लीन चिट दे दी गई है।

हाइलाइट्स-
-बीते वर्ष मची थी भगदड़, हुई थी 121 लोगों की मौत
-भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची थी भगदड़
-न्यायिक आयोग ने सौंपी राज्य सरकार को रिपोर्ट
-भोले बाबा को मिली क्लीन चिट- सूत्र

क्या है पूरा मामला
2 जुलाई 2024 को जनपद हाथरस के सिकंदराव थाना क्षेत्र के गांव फुलराई में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी। आपको बता दे कि भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक भक्तों की भीड़ जुटी थी जबकि केवल 80 हजार लोगों के उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी। हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के सेवानिवृत जज बृजेश कुमार की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। न्यायिक जांच आयोग ने अपनी जांच पूरी करके सरकार को रिपोर्ट सौंप दी गई है। वहीं सूत्रों की माने तो भोले बाबा को क्लीन चिट दे दी गई है।
11 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई थी चार्जशीट
आपको बता दे की हाथरस में भगदड़ मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने घटना से संबंधित 11 लोगों के खिलाफ 3200 पन्नों की चार्टशीट दाखिल की थी। जबकि आरोप पत्र में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का जिक्र नहीं था। जबकि उन्होंने ही सत्संग का आयोजन किया था।

