Hathras (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद हाथरस से है जहां घने कोहरे के चलते तीन कंटेनर आपस में टकरा गए। भीषण सड़क हादसे में तीनों कंटेनर चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
–घने कोहरे में आपस में टकराए तीन कंटेनर
–सड़क हादसे में तीनों कंटेनर चालक की मौत
–पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–यमुना एक्सप्रेसवे के गांव मिढवली का है मामला
क्या है पूरा मामला
बुधवार को घने कोहरे के चलते हाथरस के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन संख्या 148 के पास एक कंटेनर दूसरे कंटेनर को जंजीर से बांधकर ले जा रहा था। तभी अचानक गांव मिढवली के पास जंजीर टूट गई। तभी दोनों कंटेनर चालक जंजीर को ठीक करने लगे। इसी दौरान सामने आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीनों कंटेनर चालकों की मौत हो गई। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस में कंटेनर को किनारे करवाया और जाम को खुलवाया। पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों को दी सूचना
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त की तीनों मृतक चालकों की पहचान राहुल, रंजीत और तरुण के रूप में हुई। वहीं पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।