Breaking
24 Apr 2025, Thu

Jammu Kashmir: रिटायर डीएसपी के घर में लगी आग, छ: की मौत

Jammu Kashmir (समाचार टाउमन डेस्क)-

खबर जम्मू कश्मीर के कठुआ से है जहां एक रिटायर डीएसपी के घर में आग लगने से 6 लोगों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पुलिस और अधिकारी भी पहुंचे।

हाइलाइट्स-

-रिटायर्ड डीएसपी के घर में लगी भीषण आग
-दम घुटने से 6 लोगों की मौत चार गंभीर झुलसे
-हीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
-कठुआ के शिवा नगर इलाके का मामला

रिटायर्ड डीएसपी के घर में लगी आग
जम्मू कश्मीर के कठुआ के शिव नगर इलाके के वार्ड नंबर 16 में बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लग गई। घटना के समय घर में सभी लोग सो रहे थे। आग लगने की वजह से छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग लगने की सूचना मोहल्ले वासियों ने पुलिस को व फायर ब्रिगेड को दी। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं गंभीर रूप से झुलसो को जीएमसी अस्पताल कठुआ में भर्ती कराया।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
आपको बता दे कि रिटायर्ड डीएसपी के घर में सभी ठंड की वजह से कमरे में हीटर जलाकर सो रहे थे। सभी अचानक हीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घर के दरवाजे बंद होने के कारण घर से कोई बाहर नहीं निकल पाया।

हादसे में इनकी हुई मौत
दम घुटने के कारण 81 वर्षीय अवतार कृष्णा, 25 वर्षीय बरखा रैना, 17 वर्षीय गंगा भगत, 15 वर्षीय दानिश भगत व 4 वर्षीय अदविक रैना व तीन वर्षीय तकाश रैना की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 61 वर्षीय स्वर्णा कृष्णा, 40 वर्षीय नीतू भूषण, 15 वर्षीय अरुण कुमार और केवल कृष्ण गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलो का इलाज जीएमसी अस्पताल में जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!