Jaunpur (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद जौनपुर से हैं जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक महिला, एक बच्चे व तीन पुरुष की मौत हो गई। जबकि 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के हालचाल जाने और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

हाइलाइट्स-
–तेज रफ्तार रोडवेज बस व ट्रक की हुई आमने-सामने भिड़ंत
–हादसे में एक महिला, एक बच्चे व तीन पुरुषों की हुई मौत
–भीषण सड़क हादसे में 24 यात्री हुए गंभीर रूप से घायल
–यात्रियों को लेकर वाराणसी से शाहगंज जा रही थी रोडवेज बस
–जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार का है मामला

क्या है पूरा मामला
मंगलवार की देर रात लगभग 11:00 बजे जनपद जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहां मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल। आपको बता दे कि हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल व सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक यात्री को उच्च चिकित्सा के लिए हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के हाल-चाल जाने और साथी घायलों के इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। वही आपको बता दे कि मृतको में एक बच्चा, एक महिला व तीन पुरुष शामिल है। इधर पुलिस ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वाराणसी से शाहगंज जा रही थी बस
आपको बता दें कि रोड़वेज बस यात्रियों को लेकर वाराणसी से शाहगंज जा रही थी। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही के चलते बस अनियंत्रित होकर दूसरी लाइन में चली गई और सामने खड़े ट्रक में जा टकराई। जिसके चलते भीषण सड़क हादसा हुआ और पांच लोगों की मौत हो गई और 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

