Jhansi (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद झांसी से है जहां महाकुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्रियों में भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई यात्री ट्रैक पर वह स्टेशन पर गिर पदे। चालक ने सूझबूझ के साथ ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाला।
हाइलाइट्स–
–महाकुंभ जा रही स्पेशल ट्रेन में चढ़ने के लिए मची भगदड़
–ट्रैक व प्लेटफार्म पर गिरकर कई यात्री हुए चोटिल
–चालक ने सूझ-बूझ के साथ लगे ब्रेक टाला हादसा
–झांसी के प्लेटफार्म नंबर 6 की है घटना
क्या है पूरा मामला
खबर जनपद झांसी रेलवे स्टेशन से है जहां सोमवार की रात झांसी प्रयागराज लिंक रेल में सवार होने के लिए यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान कई यात्री ट्रैक पर गिर गए तो कई यात्री प्लेटफार्म पर गिर गए आलम यह था कि चारों ओर अफरा तफरी मच गई। आपको बता दे की हादसा उसे वक्त हुआ जब ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 6 से प्लेटफार्म संख्या आठ पैर साफ सफाई के लिए भेजी जा रही थी ट्रेन को जाता देख यात्रियों को लगा की ट्रेन रवाना हो रही है इसलिए भगदड़ मच गई।
ड्राइवर की सूझबूझ टाला हादसा
आपको बता दे की ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ बचाने से अफरा तफरी मच गई इसे देख ट्रेन के गार्ड ने ट्रेन के चालक को सिग्नल देकर इमरजेंसी ब्रेक लगाई जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया वहीं जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना में कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।