Jhansi (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद झांसी से है जहां एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में दो बाइक सवारो की मौके पर जबकि एक बाइक सावर की अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
हाइलाइट्स-
-बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों दोस्तों को रौंदा
-भीषण सड़क हादसे में तीनों दोस्तों की मौत
-पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-झासीं के खजुराहो झांसी हाइवे का है मामला
क्या है पूरा मामला
रविवार की शाम झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र स्थित खजुराहो-झांसी हाइवे पर बाइक सवार तीन दोस्तों को तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने रौंदा दिया। आपको बता दे की हादसा इतना भयानक था कि दो के शवो के चीथड़े उड़ गए। ट्रक का पहिया सिर व सीने से होकर गुजर गया। वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चीथडो को समेट कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी।
पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी
पुलिस के अनुसार मृतक राठ के बेगांव और टेहरका के बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जब बड़ा गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार तक ने उनको टक्कर मार दी। फिर ट्रक के पहिए उनके ऊपर से निकल गए तीनों बाइक सवार राठ की ओर जा रहे थे।