Kanpur (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद कानपुर से है जहां बस व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें।
हाइलाइट्स-
-बस व कार की हुई आमने-सामने भिड़ंत
-हादसे में दो शिक्षकों समेत तीन की मौत
-स्कूल जाते समय हुआ भीषण सड़क हादसा
-बिठूर के नारामऊ जीटी हाइवे का है मामला
क्या है पूरा मामला
मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ जीटी हाइवे पर एक कार व निजी बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने कार में फंसी तीन महिलाओं व कार के ड्राइवर को लोगो की मदद से बाहर निकाला और सभी को कानपुर स्थित हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। वही गंभीर रूप से घायल एक महिला का इलाज रामा अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्याणपुर निवासी 25 वर्षीय विशाल द्विवेदी जो की कार चालक है। वह कल्याणपुर निवासी 30 वर्षीय आकांशा मिश्रा वर्रा निवासी अंजुल मिश्रा व गोवा गार्डन निवासी रिचा अग्निहोत्री जो सभी शिक्षक के पद पर जनपद उन्नाव में तैनात हैं। उन्हें कार से उन्नाव लेकर जा रहे थे। तभी दलहन रोड के पास हाईवे पर बने कट से सीएनजी भरवाने के लिए जैसे ही मुड़े तभी अचानक सामने से आ रही निजी बस से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में दो महिला शिक्षक आकांक्षा और अंजुला व कर चालक विशाल की मौत हो गई। वहीं रिचा अग्निहोत्री का इलाज अस्पताल में जारी है।