Kanpur:
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पुलिस प्रशासन पर वोट डालने के दौरान में बाधा डालने का आरोप लगाया था। चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव की पोस्ट को संज्ञान में लेत हुए। दो दरोगा को निलंबित कर दिया। साथ ही जांच के लिए दोनों दरोगा से पूछताछ की जा रही है। पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के अलावा चुनाव आयोग ने ड्यूटी पर तैनात सभी को चुनाव प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चत करने हेतु निर्देशित किया।
हाइलाइट्स-
-अखिलेश यादव ने की चुनाव आयोग से शिकायत
-पुलिस को वोटिंग में बाधा डालने का लगाया आरोप
-चुनाव आयोग ने दो दारोगा को किया निलंबित
क्या है पूरा मामला
कानपुर की सीसामऊ विघानसभा सीट पर मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया ने अखिलेश यादव ने पुलिस व प्रशासन पर मतदान में बाधा डालने का आरोप लगा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। चुनाव आयोग ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए। उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह व राकेश नादर को निलंबित कर दिया।
सपा मुखिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा
समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर ते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग का कोई जीता- जागता अस्तित्व हो तो जीवांत होकर, प्रशासन के द्वारा वोटिंग को हतोत्साहित करने के लिए तुंरत सुनिश्चित करें।