Kanpur (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद कानपुर से है जहां शहीद कैप्टन सुधीर यादव को बिठूर के गंगा किनारे अंतिम संस्कार किया गया। आपको बता दे कि कैप्टन सुधीर यादव पोरबंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए थे।
हाइलाइट्स-
–पंचतत्व में विलीन हुए कैप्टन सुधीर यादव
–हेलीकॉप्टर के क्रैश होने में शहीद हुए थे सुधीर यादव
–एयर फोर्स के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
–सुधीर यादव अमर रहे के गूंजे नारे
क्या है पूरा मामला
गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर की क्रैश होने में कानपुर के लाल पायलट सुधीर यादव शहीद हो गए थे। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार कानपुर के बिठूर घाट पर किया गया। आपको बता दे की पिता नवाब सिंह ने शहीद बेटे को श्रद्धांजलि दीं। वहीं चचेरे भाई धीरेंद्र यादव ने भाई सुधीर यादव को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान एयर फोर्स के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखों से आंसू छलक उठे सुधीर यादव अमर रहे के नारे गूंज उठे।
हादसे में हुई थी तीन की मौत
आपको बता दे की पोरबंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान दो पायलट सेमत तीन की मौत हो गई थी। जिनकी पहचान सुधीर कुमार यादव, मनोज प्रधान और सौरभ कुमार के रूप में हुई थी वहीं सुधीर यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को कानपुर लाया गया था।