Breaking
1 Jul 2025, Tue

Kanpur: चलती ट्रेन से उतरते वक्त गिरने से एनएसजी कमांडो की मौत

Kanpur (समाचार टाउन डेस्क) 

खबर जनपद कानपुर से है जहां चलती ट्रेन तो उतरते वक्त एनएसजी कमांडो की सर में चोट लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी व पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। राजकीय सम्मान के साथ एनएसजी कमांडो का अंतिम संस्कार।

हाइलाइट्स
-चलती ट्रेन से उतरते वक्त गिरने से हुई एनएसजी कमांडो की मौत
10 दिन की छुट्टी पर घर वापस आ रहा था एनएसजी कमांडो
-राजकीय सम्मान के साथ किया गया कमंडो का अंतिम संस्कार
-कानपुर के गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन का है घटना

क्या है पूरा मामला
जनपद कानपुर के नौबस्ता के योगेंद्र बिहार निवासी 43 वर्षीय सतीश कुमार सिंह दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड में सूबेदार के पद पर तैनात है। शनिवार को वह 10 दिन की छुट्टी लेकर मगध एक्सप्रेस से अपने घर कानपुर वापस आ रहा था। तभी मगध एक्सप्रेस गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉप न होने के कारण ट्रेन धीमी हुई। इसी दौरान एनएसजी कमांडो चलती ट्रेन से कूद गया। चलती ट्रेन से कूदने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने उसकी शिनाख्त की और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने एनएसजी कमांडो को मृत घोषित कर दिया।

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
आपको बता दे की पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार को एनएसजी कमांडो का शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद रविवार को ही राजकीय सम्मान के साथ एनएसजी कमांडो का अंतिम संस्कार किया गया। आपको बता दे की मृतक एनएसर्जी कमांडो की पत्नी नीतू व 6 साल की बेटी अंशी और 8 साल के बेटे शिवांश का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता जिलेदार सिंह और मां व भाई सभी लोग उसका घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!