Kanpur (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद कानपुर से है जहां पुलिस ने दो बच्चा चोरों को बिहार से गिरफ्तार किया है। दोनों बच्चा चोरों ने पूछताछ में बताया कि वो अब तक दो दर्जन से बच्चों की चोरी कर चुके हैं।
हाइलाइट्स-
–कानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
–दो बच्चा चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
–दो दर्जन से अधिक बच्चों को चोरी कर चुके हैं चोर
–दोनों बच्चा चोर बिहार प्रांत के हैं निवासी
–कानपुर की गोविंद नगर पुलिस ने किया खुलासा
दो बच्चा चोरों को किया पुलिस ने गिरफ्तार
कानपुर की गोविंद नगर पुलिस ने बिहार के पूर्वी चंपारन निवासी शिव महतो व मोतिहारी के गांव तानरिया निवासी राहुल ठाकुर को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया था। पुलिस उन्हें बिहार से कानपुर लेकर आई थी। जहां उन्होंने पूछताछ में बताया कि दोनों ने दो दर्जन से अधिक बच्चों को चोरी किया है। उन्होंने बताया यह भी बताया कि वह निम्न वर्ग व नशे के लती परिवारों के बच्चों को निशाना मानते थे और उनसे कम कीमत में बच्चों की खरीदते थे और बच्चों को ज्यादा कीमत पर शहरों में बेच दिया करते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कैसे हुआ खुलासा
आपको बता दे की गोविंद नगर पुलिस ने फर्नीचर कारोबारी अंकित आनंद के घर से बाल तस्करी कर ले गए बच्चे को बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस कड़ी से कड़ी मिलाते हुए बिहार पहुंच गई जहां से पुलिस दो बच्चा चोरों को गिरफ्तार कर लाई।