Kanpur (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद कानपुर से है जहां एसबीआई बैंक में एक लुटेरा घुस गया। लुटेरे ने बैंक के गार्ड, मैनेजर व कैशियर पर चाकू से हमला कर दिया। लुटेरे के हमले से गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बैंक के कर्मचाकरियों ने लुटेरो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
हाइलाइट्स-
-एसबीआई बैंक में तमंचा व चाकू लेकर घुस लुटेरा
-लुटेरे ने बैंक के गार्ड समेत 2 पर किया चाकू से हला
-लुटेरे के हमले से बैंक का गार्ड गंभीर रूप से घायल
-कानपुर के पतारा कस्बे की एसबीआई बैंक का है मामला
क्या है पूरा मामला
खबर कानपुर से जहां एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। घाटमपुर के पतारा कस्बे में स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में एक लुटेरा तमंचा और चाकू लेकर बैंक में घुस गया। बैंक में घुसते ही लुटेरे ने बैंक के गार्ड पर चाकुओं से हमला कर दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर बैंक के मैनेजर व कैशियर मौके पर पहुंचे तो लुटेरे ने मैनेजर व कैशियर पर भी हमला कर दिया। वहीं बैंक मैनेजर व कैशियर ने साहस का परिचय देते हुए। लुटेरे को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर लुटेरे को कोतवाली ले आई। इधर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
तमंचा देख रोका था गार्ड ने
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने कर्मियों के साथ काम कर रहे थे। तभी एक युवक बैंक के अंदर घुसा उसके पास तमंचा था। जिसे देखकर गार्ड ने उसे रोका तो युवक ने गार्ड के ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया। बीच बचाव करने के लिए मैं और कैशियर दोनों मौके पर पहुंचे तो युवक ने हम पर भी हमला कर दिया।
पुलिस ने दी जानकारी
डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव की जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल गार्ड को प्राथमिक इलाज के बाद हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं बैंक मैनेजर और कैशियर कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुटेरे के पास से एक देसी तमंचा 315, चाकू दो धारदार बेल्ड बरामद किए गए हैं। वहीं हाथापाई में लूटेरा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।