Kanpur (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद कानपुर से है जहां साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। आपको बता दें कि ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत राहत कार्य जारी किया फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

हाइलाइट्स–
–पटरी से उतरी साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियां
–ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना पर यात्रियों में मचा हड़कंप
–सूचना पर पहुंच रेलवे प्रशासन ने जारी किया रेस्क्यू कार्य
–ट्रेन के बेपटरी होने से नहीं हुई कोई भी जनहानि, राहत
–जनपद कानपुर के भाऊपुर रेलवे स्टेशन का है मामला

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जनपद कानपुर के भाऊपुर रेलवे के आउटर पर धीमी रफ्तार से चल रही ट्रेन संख्या 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के छठवां व सातवां डिब्बा पटरी से उतर गया। आपको बता दे कि तेज आवाज के साथ कोच के पहिए नीचे उतरे और जैसे ही यात्रियों को झटका लगा तो यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री ट्रेन के डिब्बो से नीचे कूद गए। वहीं देखते ही देखते आसपास तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आपको बता दे कि ट्रेन मुजफ्फरनगर जंक्शन से अहमदाबाद के साबरमती बीजी जंक्शन जा रही थी।

सूचना पर पहुंच रेल प्रशासन
आपको बता दें कि साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के दो कोच बेपटरी होने की सूचना पर रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कर जारी किया। रेलवे की तरफ से मेडिकल वैन को मौके पर भेजा गया। वहीं खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत या चोट लगने की सूचना नहीं है।

