Kanpur (समाचार टाउन डेस्क):
खबर कानपुर से है जहां अवैध संबंधों के शक में युवक ने अपनी पत्नी व सास की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक भाग नहीं बल्कि पत्नी की लाश के पास बैठा रहा। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया।

हाइलाइट्स-
-अवैध संबंधों के शक में पत्नी सास की हत्या
-दोहरे हत्याकांड से इलाके में फैली सनसनी
-पत्नी की लाश के पास बैठा रहा हत्या आरोपित
-पुलिस में आरोपित को किया मौके से गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला
जनपद बुलंदशहर के मूल निवासी जोशेफ पीटर उर्फ बादल ने 2017 में कानपुर के चकेरी फ्रेंड्स कॉलोनी अपनी मौसी पुष्पा की बेटी कामिनी सिंह से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही जोशेफ अपनी पत्नी के साथ उसके मायके कानपुर में ही रहता था और एक निजी कंपनी में कैंटीन चलता था। अवैध संबंधों के शक में उसने अपनी सास वह पत्नी की चापड़ से गर्दन पर बार कर निर्मम हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने दोहरे हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने हत्या आरोपित को पत्नी की लाश के पास से गिरफ्तार किया।

हत्या आरोपित ने कबूल किया जुर्म
हत्या आरोपित जोशेफ ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी का दिल्ली के एक युवक से अवैध संबंध था जिसमें उसकी मां (मेरी सास) भी उसका साथ दे रही थी। कुछ महीने पहले उसकी पत्नी दिल्ली भाग गई थी लेकिन फिर वह वापस आ गई। उसके बाद भी उसने कुछ नहीं कहा और उसके साथ रहने लगे। देर शाम वह मेरे सामने फोन पर अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी। जिसको लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में मैंने उसके सिर पर चापड से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई सास को भी चापड़ मार दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

