Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर राजधानी लखनऊ से है जहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। आपको बता दे कि हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हाइलाइट्स-
-अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट
-हादसे में चार की मौत, पांच घायल
-सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
-लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र का है मामला

क्या है पूरा मामला
रविवार की सुबह राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के गांव बेहटा में एक अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। आपको बता दें कि धमाका इतनी जोर का था कि आसपास के दो घर भी धराशाई हो गए। धमाके की आवाज को 2 किलोमीटर दूर से स्पष्ट रूप से सुना जा सकता था। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से निकल आए और मालवे में दबे लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे। वह मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। जबकि मालवे में दबे पांच गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे को संज्ञान में लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
आपको बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार, जिलाधिकारी विशाख जी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वही फोरेंसिक विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।

