Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर राजधानी लखनऊ से है जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा कि सरकार की नीतियों से केवल बड़े पूंजी पति और धना सेठ ही लाभान्वित हो रहे हैं।
हाइलाइट्स-
-बसपा सुप्रीमो ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना
-सरकार की नीतियों से केवल पूंजी पतियों को लाभ
-गरीबों की स्थिति में नहीं हुआ कोई भी सुधार
-लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय का है मामला
बसपा सुप्रीमो ने साधा बीजेपी पर निशाना
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को बसपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मायावती फुल एक्शन मोड में नजर आई। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला। मायावती ने तीखे सेवर में कहा कि उत्तर प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर हमारी चिंता स्वाभाविक है। क्योंकि हमारी पार्टी भी वंचितों और दलित समुदाय को आगे लेकर बड़ी है। ऐसे में उनकी व प्रदेश की आर्थिक सुरक्षा का ध्यान देना हमारी जिम्मेदारी है। वहीं मायावती ने प्रदेश सरकार को आढे हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार देश का ग्रोथ इंजन होने का दावा करते हुए नहीं थकती है। लेकिन प्रदेश आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य होने के बावजूद यहां के लोगों के जीवन की जो शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी समेत बुनियादी जरूरत को लेकर दुर्भाग्य है। वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। वही सरकारी योजनाओं का लाभ केवल बड़े पूंजीपति और धना सेठ ले पा रहे हैं जबकि गरीबों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।