Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर लखनऊ से है जहां चोर बैंक की दीवार काटकर बैंक के अंदर घुस गए। चोर बैंक ने बैंक के 42 लॉकर को काटकर करोड़ों रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए।

हाइलाइट्स-
–चोरों ने काटी बैंक की दीवार
–करोड़ों के जेवर लेकर हुए फरार
–सीसीटीवी में कैद हुए चार चोर
–लखनऊ के चिनहट का है मामला

क्या है पूरा मामला
लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार काटकर चोर अंदर घुस गए। चोरों ने सबसे पहले अलार्म सिस्टम को डैमेज कर दिया। जिसके बाद सभी ने मिलकर 42 लॉकर को कट कर। जिसमें से 30 लॉकर से करोड रुपए के जेवर चुरा कर फरार हो गए। आपको बता कि चोर करीब डेढ़ से 2 घंटे तक बैंक में रहे। दोपहर में जब वहां के निवासियों ने बैंक के पीछे की दीवार कटी हुई देखी तो मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस व एसटीएफ
चोरी की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पुलिस व एसटीएफ की टीम में मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने जांच पड़ताल की। टीम ने जब बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो कैमरे की कैद में चार चोर कैद हो गए। चोरों के हाथ में इलेक्ट्रिकल कटर भी था।
चंद कदमों की दूरी पर है पुलिस चौकी
आपको बता दे की ओवरसीज बैंक से 100 मीटर की दूरी पर चिनहट पुलिस चौकी है लेकिन चोरी की इतनी बड़ी वारदात पुलिस को मालूम नहीं पड़ी। स्थानीय लोगों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।

