Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर राजधानी लखनऊ से है जहां रेप हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। आपको बता दे कि पुलिस ने आरोपी के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। मृतक आरोपी के ऊपर पहले से 23 मुकदमे दर्ज थे।
हाइलाइट्स–
–रेप व मर्डर के आरोपी को पुलिस ने किया एनकाउंटर में देर
–पुलिस ने आरोपी मृतक पर घोषित किया था एक लाख का इनाम
–मृतक आरोपी ने भाई के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम
–लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के देवम लान का है मामला
क्या है पूरा मामला
राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद क्षेत्र में महिला से रेप व हत्या के मुख्य आरोपी अजय द्विवेदी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। आपको बता दे कि पुलिस ने आरोपी के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित किया था। वही आपको बताते चले कि अयोध्या निवासी महिला बुधवार की रात वनारस से इंटरव्यू देकर वापस आलमबाग बस अड्डे से अपने भाई के घर जा रही थी। तभी रास्ते में ऑटो चालक अजय द्विवेदी व उसके भाई दिनेश ने मिलकर महिला के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने अजय के भाई दिनेश को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी अजय के ऊपर पहले से तेज मुकदमे दर्ज है। वही उसके भाई दिनेश के ऊपर 9 मुकदमे दर्ज हैं। इसी मामले को लेकर सात पुलिस कर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
आरोपी को पकड़ने के लिए लगी थी नौ टीमें
आपको बता दे कि डीसीपी पश्चिमी और क्राइम ब्रांच समेत नौ टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए लगी थी। आरोपी के भाई की गिरफ्तारी के बाद उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। अजय द्विवेदी के ऊपर पहले से 23 मुकदमे दर्ज थे। वह पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका था। अजय उसके भाई दिनेश ने महिला की दुष्कर्म के बाद गला घोट कर हत्या कर दी थी।