Lucknow:
बुधवार की देर रात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि इंडिया गंठबंधन के सभी संयुक्त प्रत्याशी नौ सीटो पर सपा के सिंबल पर ही चुनाव लडेंगे……
सपा के सिंबल पर चुनाव लडेंगे प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियाही हलचल उस समय तेज हो गई । जब समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी इंडिया गठबंधन के सभी सयुंक्त प्रत्याशी नौ सीटों पर सपा से सिंबल यानि ‘साइकिल’ से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक जुट है और इंडिया गंठबंधन उपचुनाव में जीत की नऊ इबादत लिखेगा।
अखिलेश यादव ने की अपील
यादव ने कहा कि इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी नौ विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है. सपा प्रमुख ने कहा, ‘देश का संविधान, सौहार्द और पीडीए (पिछड़े दलित अल्पसंख्यक) का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है. इसीलिए हमारी सबसे अपील है- एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए.’
कांग्रेस ने मांगी थी पांच सीटे
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा से कम से कम पांच सीटों मागीं थी। सूत्रों की माने तो सपा और कांग्रेस के बीच इसको लेकर बात नहीं बनी। जिसपर कांग्रेस ने फैसला लिया कि वो अव एक भी सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी बल्कि सपा को समर्थन देगी।
नौ विघानसभा सीटो पर होना है उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद, कानपुर की सिसामऊ, मिर्जापुर की मझावन, प्रयागराज की फूलपुर, अलीगढ़ की खैर और मुरादाबाद की कुंदरकी की सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है। जबकि मतगणना 23 नवंबर की होगी।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने किया नामाकंन
समाजवादी की तरफ से करहल से तेजप्रताप यादव, प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुज्तबा सिद्दीकी व कानपुर की सीसामऊ सीट से इरफान सोलंकी पत्नी नसीम सलंकी की पत्नी नामांकन कर चुकी है।