Lucknow ( समाचार टाउन डेस्क):
खबर राजधानी लखनऊ से जहां गुब्बारा फूलते समय गुब्बारा फट जाने के कारण गुब्बारा बच्चों के गले में फस गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची की मौत में परिजनों में कोहराम मच गया।
–हाइलाइट्स
–गले में गुब्बारा फंसने से मासूम की बिगड़ी हालत
–गुब्बारा फसने से मासूम की हुई दर्दनाक मौत
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–राजधानी के काशी विहार कॉलोनी का मामला
क्या है पूरा मामला
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज दौलतगंज की काशी विहार निवासी विनय गुप्ता के ढाई साल के बेटे शिवांश दोपहर में घर के बाहर खेल आता। उसके पास एक गुब्बारा था जिसे वह मुंह से फुल रहा था फूलते वक्त गुब्बारा फटकार गले में जा अटका। सांस लेने में तकलीफ होने के कारण परिजन उसे आनन फनान मैं एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
रास्ते में हुई बच्चों की मौत
बच्चों के गले में गुब्बारा फसने के कारण उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी पर जन्म से निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। परिजन उसे ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहरा मच गया।