Madhya Pradesh (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर मध्य प्रदेश से जहां एक घर में आग लगने की वजह से घर के चार सदस्यों की दम गुटकर मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे शामिल है। सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद आग भड़की थी।
हाइलाइट्स-
-घर में लगी भीषण आग
-दंपति समते दो बच्चों की मौत
-सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद भड़की आग
-देवास के नयापुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के देवास के नयापुरा क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक घर में आग लग गई। धुएं की वजह से दूसरी मंजिल पर सो रहे हैं परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। आपको बता दे कि घर के निचले हिस्से में दूध की डेयरी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि डेयरी में गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने के कारण आग लगी होगी। वह मौजूद लोगों का कहना है कि देखते ही देखते आग की लपटे पहली मंजिल तक पहुंच गई। जहां पर दूध डेयरी के प्रोडक्ट का सामान रखा हुआ था। जिससे आग बेकाबू हो गई।
लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना
स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। जहां दमकल कर्मियों ने दूसरी मंजिल पर सो रहे लोगों का रेस्क्यू करने का प्रयास किया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
हादसे में इनकी हुई मौत
आपको बता दे की घटना में एक ही परिवार के 35 वर्षीय दिनेश कारपेंटर, उसकी 30 वर्षीय पत्नी गायत्री कारपेंटर, 10 वर्षीय पुत्री इशिका व 7 वर्षीय पुत्र चिराग की हादसे में मौत हो गई। आपको बता दे की आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए एफएसएल टीम जांच करेगी।