Maharashtra (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर महाराष्ट्र है जहां एक भीषण रेल हादसा हो गया। ट्रेन में आग की सूचना पर यात्रियों ने ट्रेन से चलांग लगा दी। वहीं दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से आठ यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। मुबंई से लखनऊ ट्रेन आ रही थी। सीएम ने जताया शोक।
हाइलाइट्स-
-ट्रेन में आग की सूचना पर ट्रेन से कूद यात्री
-दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत
-मुबंई से लखनऊ आ रही थी ट्रेन
-मुबंई के जलगांव के परांडा स्टेशन का है मामला
क्या है पूरा मामला
मुंबई से चलकर लखनऊ आ रही पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगने की अफवाह के चलते पचौरी के परधडे स्टेशन के पास यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकने से पहले ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। इसी दौरान 50 से ज्यादा यात्री ट्रेन से कूद गए। तभी सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 40 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दे कि रेलवे की मेडिकल टीम, रेलवे के सेक्शन इंजीनियर और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी आयुष ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन हादसे की सूचना मिली थी जिसको लेकर आपदा बचाव टीम को मौके पर भेज दिया गया है। स्थानीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. एंबुलेंस को भी मौके पर भेजा गया है। वही तीन अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है। अंधेरा होने के कारण राहत बचाव कर में समस्या आ रही है।
सीएम ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक ट्रेन हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है उन्होंने घायलों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपचार देने के निर्देश दिए हैं साथ ही यात्रियों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया है।