Mainpuri (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद मैनपुरी से है जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रहे थे ट्रक से टकरा गई। हादसे में माता-पिता व बेटी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।

हाइलाइट्स–
–तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई
–हादसे में माता-पिता व बेटी समेत पांच लोगों की मौत
–आगरा से जन्मदिन के कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार
–सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–जनपद मैनपुरी के बेवर क्षेत्र स्थित जीटी रोड का है मामला

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार की दोपहर जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव नगला ताल के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में चली गई। नजीराबाद की ओर से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।

मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे कि हादसे में मृतको की पहचान किशनी थाना क्षेत्र के हीरापुर रंगपुर निवासी 36 वर्षीय दीपक चौहान व उसकी 34 वर्षीय पत्नी पूजा, 9 वर्षीय बेटी आसी, 11 वर्षीय बेटी आराध्या, 50 वर्षीय बहन सुजाता व 4 वर्षीय भांजी आर्य के रूप में हुई। आपको बता दे कि कार सवार सभी लोग आगरा से भतीजी का बर्थडे मनाकर लौट रहे थे।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। हादसे में माता-पिता व बेटी समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं हादसे के समय कार की स्पीड ज्यादा थी। वहीं उन्होंने बताया कि परिवार के आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल अभी शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।


