Breaking
2 Jul 2025, Wed

Mainpuri: आखिर कैसे हुई प्रभा की मौत……इनसाइड स्टोरी जाने के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Mainpuri: कुरावली, संवाददाता।
खबर जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली से जहां एक महिला की संदिग्ध  परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पर बेटी के ससुराल पहुंचे मायके पक्ष ने जमकर हंगामा काटा। लगाए गंभीर आरोप……….


खबर विस्तार से
मंगलवार को कस्बा कुरावली के मोहल्ला फर्दखाना दक्षिणी निवासी सुमित उर्फ चन्दन गुप्ता की पत्नी प्रभा गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी सूचना पति सुमित ने प्रभा के भाई जनपद फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के मोहल्ला बजरिया वृन्दावंद निवासी पवन गुप्ता को फोन पर दी और कहा जैसे बैठे वैसे ही कुरावली चले आओ। बहनोई के फोन आने की जानकारी पवन ने अपने बुजुर्ग पिता प्रदीप गुप्ता को दी। जिसपर पिता परिजनों व परिचितों के साथ अपनी बेटी की ससुराल पहुंचा। जहां बेटी प्रभा का शव बेड़ पर पड़ा देखकर पिता बेसुध हो गया। जैसे तैसे परिजनों ने बुजुर्ग पिता को संभाला और तसल्ली दी। देर शाम बुजुर्ग पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर शव को मैनपुरी स्थित मौर्चरी में रखवाया।


11 साल पहले हुई थी शादी
मृतिका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी 11 साल पहले 1 मई 2013 को हिन्दू रीतिरिवाज के साथ हुई थी। मृतक प्रभा का 10 साल एक का पुत्र है। शादी के बाद से ही प्रभा का पति सुमित, सास कमलेश, जेठ अमित गुप्ता व जेठानी संगीता उर्फ एकता गुप्ता कम दहेज लाने को लेकर आए दिन ताने मारते थे और उसका मानिसक व शारीरिक शोषण करते थे।


आखिर क्यो दी गई देर सूचना?
पिता का कहना है कि दामाद सुमित ने मंगलवार की सुबह 11 बजकर 31 मिनट पर उसके बेटे को फोन पर सूचना दी थी। जब मैं यहां परिवार व परिचितों के साथ पहुंचा तो यहां मौजूद लोगों से पता चला कि घटना सुबह लगभग 7 बजकर 30 मिनट की है। आखिर इसकी इतनी देर बाद सूचना क्यों दी गई।
मौके पर मिला एक सुसाइड नोट
मौके पर पहुंचे मायके पक्ष को ससुराली पक्ष ने बताया कि प्रभा के कमरे एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने मानसिक तनाव से परेशान होकर आत्महत्या की बात कही है। मायके पक्ष ने राइटिंग मिलान न होने पर सुसाइड नोट को नकार दिया।


आत्महत्या के वक्त घर मैजूद थी सास
जब प्रभा ने आत्माहत्या की तो उस वक्त घर में केवल उसकी सास कमलेश मौजूद थी पति बच्चो को स्कूल की बस तक छोड़ने के लिए पास के ही चौराहे पर गया था। पति सुमित ने बताया था कि उसका भाई अमित व भाभी संगीता दीपावली की खरीददारी के लिए आगरा गए हुए थे सूचना मिलते ही वो वापस आ गए है। वहीं मायेक पक्ष का आरोप है कि देर रात तक उन्हे दोनों में से कोई भी नहीं दिखाई दिया।
ससुरालीजनो ने नहीं दी पुलिस को सूचना
घटना थाना कुरावली के मोहल्ला फर्दखाना दक्षिणी की है मृतिका के घर चंद कदमों  की दूरी पर ही थाना। पड़ोस में थाना होने के बाद भी ससुरालीजनों ने मौत की सूचना पुलिस को नहीं दी। थाने में दलाल समझौता कराने के लिए बार बार मायके पक्ष व परिचितों से सम्पर्क करते रहे
पति ने दी जानकारी
मृतिका के पति सुमित ने बताया कि मंगलावार की सुबह पत्नी ने स्कूल जाने केलिए बच्चे को तैयार किया उसके लिए नाश्ता बनाया। वह सुबह बच्चे को स्कूल की बस तक छोड़ने क लिए पास के चौराहे पर गया था। और जब वह वापस घर पहुंचा को देखा कि पत्नी का शव दुप्पते के सहरे कमरे में पंखे से लटा मिला। जिस पर उसने व उसकी मां ने शव को नीचे उतारा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला
मगंलवार को परिजनों ने मृतक प्रभा का शव मैनपुरी स्थित मौर्चरी में रखबा दिया था बुधवार को प्रभा का पोस्टमार्चम हुआ। जिसमें उसकी मौत का कारण हैंगिंग आया।
क्या कहा पुलिस ने
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह जानकारी देते हुए कहा कि पिता की तहरीर पर मृतिका के पति सुमित गुप्ता, सास कमलेश गुप्ता, जेठ अमित गुप्ता व जठानी संगीता उरेफ एकता गुप्ता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाना, प्रताड़ित करना व दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल जांच की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!