Mainpuri (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद मैनपुरी से है जहां एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढ़ेर हो गया। आपको बता दे कि इनामी बदमाश पर हत्या लूट जैसी गंभीर धाराओं के तेरह मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने बदमाश के पास से 32 बोर की अवैध पिस्टल, कई खोखे व कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-एक लाख का इनामी पुलिस एनकाउंटर में ढ़ेर
-बदमाश पर दर्ज थे हत्या व लूट के तेरह मुकदमे
-बदमाश के पास से पिस्टल व मोटरसाइकिल बरामद
-मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के तारापुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के तारापुर के पास जनपद हाथरस के गांव पहाड़पुर निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र जो कि हाथरस में राशन डीलर की हत्या मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहा था। मंगलावीर को सुबह बदमाश की और एसटीएफ आगरा व एलाऊ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आपको बता दें कि हाथरस पुलिस ने बदमाश पर एक लाख का ईनाम घोषित किया था। पुलिस एनकाउंटर में आरोपी बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बदमाश के पास से एक 32 बोर की पिस्टल व कई खोके, कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद की।
पुलिस ने दी जानकारी
एसपी सिटी अरुण कुमार की जानकारी देते हुए बताया कि जीतू पर हाथरस पुलिस की ओर से एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। वह एक शातिर किस्म का अपराधी था। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।