Mainpuri (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद मैनपुरी से है जहां एक सनसनी खेस मामला सामने आया है। पत्नी से गैंगरेप के गवाह पति की दबंग ग्राम प्रधान ने जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्चम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-पति की जलकर की बेरहमी से हत्या
-पत्नी के साथ हुए गैंगरेप में गवाह था पति
-एक साल पहले ग्राम प्रधान ने किया था अपहरण
-दबंग प्रधान व उसके पुत्रों के खिलाफ की थी रिपोर्ट
-जनपद मैनपुरी के थाना बिछवा का है मामला
क्यू है पूरा मामला
जनपद मैनपुरी के एक गांव निवासी ग्रामीण उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप के मामले मुख्य गवाह था। इलाहाबाद हाईकोर्ट में 20 फरवरी को मामले की सुनवाई होनी थी। इससे पहले ही गांव के दबंग पूर्व प्रधान भोला यादव व उसके साथियों ने ग्रामीण को पहले समझौता करने का दबाव बनाया। जब वह नहीं माना तो दबंग पूर्व प्रधान भोला यादव ने उसके साथ मारपीट की और उसके ऊपर डीजल डालकर जिंदा जला दिया। सुबह जब ग्रामीण खेत से गुजरे तो देखा कि किसी का अध जला हुआ शव पड़ा हुआ है। यह देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इधर ग्रामीण के परिजन उसे ढूंढते हुए। घटनास्थल तक पहुंचे और उसके कपड़ों व उसके अधजले पैर से उसकी पहचान की। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
1 साल पहले हुआ था पत्नी का अपहरण
आपको बता दे की लगभग 1 साल पहले होली के कुछ दिन पहले ग्रामीण की पत्नी दबंग प्रधान भोला यादव के मटन बनाने के लिए गई थी। तभी से वह लापता हो गई थी। 5 महीने के बाद उसे आंख में पट्टी बांधकर गांव के बाहर छोड़ दिया था। इसके बाद पत्नी ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी पति को दी थी। जिसको लेकर उसने दबंग प्रधान व उसके दो पुत्र व अन्य दो के खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 20 फरवरी को मामले की सुनवाई होनी थी। लेकिन इससे पहले ही दबंगों ने उसके पति की जलाकर हत्या कर दी।
क्या कुछ कहना है पुलिस का
पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला काफी दिन पुराना है। इसके बारे में जानकारी नहीं है। जो भी सबूत मिलेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस की टीमों को लगा दिया गया है वहीं जिन-जिन लोगों के नाम मुकदमे में दर्ज है। उनकी तलाश की जा रही है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।