Meerut (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद मेरठ हैं जहां यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। आपको बता दें कि बदमाश डबल मर्डर केस में पेरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गए था। जेल में रहने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया था।
हाइलाइट्स-
-एनकाउंटर में एक लाख का इनामी ढेर
-पेरोल पर बाहर आने के बाद हुआ था फरार
-जेल में आया था लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में
-हरियाणा के झज्जर का रहने वाला था बदमाश
-जनपद मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र का है मामला
एक लाख का इनामी एनकाउंटर में ढेर
बुधवार की सुबह यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट की मेरठ के मुंडारी थाना क्षेत्र में एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बदमाश की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी असौंदा सिवान थाना झज्जर हरियाणा के रूप में हुई। आपको बता दे कि मृतक बदमाश पर गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ में 2003 में हत्या केस के मामले में फरार होने के बाद उसे पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।
पेरोल पर आया था बाहर
बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू ने हरियाणा की झज्जर में 2016 में एक डबल मर्डर किया था। जिसको लेकर कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वहीं इसी मुकदमे को लेकर 2023 में वह पेरोल पर बाहर आया था और फरार हो गया था। फरार होने के बाद उसने जनपद गाजियाबाद के थाना तिलामोड पर एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जेल में रहने के दौरान वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया था और फरार होने के बाद वह गैंग के सदस्यों के लिए काम भी कर रहा था।