Breaking
1 Jul 2025, Tue

Moradabad: गोकशी करते वक्त युवक को पकड़ा, भीड़ ने पीट-पीट कर की युवक की हत्या

Moradabad (समाचार टाउन डेस्क)-

खबर जनपद मुरादाबाद से हैं जहां गोकशी करते वक्त युवक को भीड़ ने रंगे हाथों पकड़ लिया। भीड़ ने युवक को लाठी डंडों और लात घूसो से इतना मारा कि उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकाद्मा दर्ज कर जांच में जुटी।

हाइलाइट्स-
-मॉब लिंचिंग में युवक की दर्दनाक मौत
-गोकशी करते हुए पकड़ा गया था युवक
-इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
-युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव
-मझोला क्षेत्र के मंडी समिति का है मामला

क्या है पूरा मामला
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित मंडी समिति में सोमवार की तड़के लोगों को मंडी समिति में गोकशी की सूचना मिली। लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची। जहां गोकशी करने वालों लोगों को भीड़ ने दौड़ा लिया। मौके से चार में से तीन लोग भाग गए। जबकि असालतपुर निवासी शाहेदीन को भीड़ ने पकड़ लिया। आपको बता दे की गुसाईं भीड़ ने उसे लाठी डंडों व लात घूसों से इतना मारा कि वह मरणासन्न हालत में हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोमवार की रात लगभग 12:30 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर। मंगलवार की सुबह 10:00 कड़ी सुरक्षा के बीच शव दफन कर दिया गया।

मृतक शाहेदीन का फाइल फोटो

पुलिस ने दी जानकारी
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोकशी करते रंगे हाथ पकड़े गए युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!