Mumbai।
खबर महाराष्ट्र के मुंबई से जहां एनसीपी नेता (अजित गुट) बाबा सिद्दीकी की गोली मार की हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी के पास Y- सिक्योरिटी के सुरक्षा थी।
खबर विस्तार से
शनिवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हमला उस वक्त हुआ जब बाबा सिद्दीकी विघायक बेटे जीशान के साथ बांद्रा के निर्मलनगर स्थित अपने आफिस में थे। बाबा सिद्दीकी पटाखे फोड़ने के बाद घर जा जाने वाले थे। तभी रात के लगभग 9 बजकर 35 मिनट पर कार सवार तीन युवक कार से उतरे और उन्होने 2 दो बंदूको से 6 राउंड फायर किए। जिसमें एक गोली बाबा सिद्दीकी के सीने में लगी जबकि दो गोलियां पेट में लगी। गंभीर हालत में उन्हे लीलावती अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
कौन थे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी मुंबई में अल्पसंख्यक वर्ग के बड़े नेता थे। बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिमी सीट से 1999,2004 व 2009 में तीन बार विघायक रह चुके थे। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होने महाराष्ट्र कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।
पुलिस ने दो किया गिरफ्तार
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुलिस ने दो आपोपियों के गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरे की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों के नाम करनैल सिहं व धर्मराज कश्यप है करनैल हरियाणा का रहने वाला है जबकि धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है। गैंग ने फेसबुक पर लिखा। ओ३म् जय श्री राम, जय भारत.” पोस्ट में आगे लिखा गया है, “जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था.” हालांकि समाचार Town पोस्ट या हत्या कि पुष्टी नहीं करता है।
सलमान खान के घर की बढाई गई सुरक्षा
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर व सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई मौको पर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है।
पोस्टामर्टम के बाद घर पहुंचा पर्थिव शरीर
पोस्टमार्टम के बाद बाबा सिद्दीकी के शव को उनके घर लाया गया। शाम को 8 बजकर 30 मिनट पर उन्हे मरीन लाइंस के क्रविस्तान में दफन किया जाएगा।